राज्य वुशू प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर ओवरआल आल चैंपियन

0
110

लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर ने 22वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में 104 अंकों के साथ ओवरआल पहला स्थान हासिल किया, पारा के गैलेक्सी लॉन में आयोजित प्रतियोगिता में मेरठ 64 अंकों के साथ दूसरे स्थान रहा। वहीं 44 अंकों के साथ लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा।

मेरठ को दूसरा, लखनऊ को तीसरा स्थान

गौतमबुद्ध नगर ने ताओलू वर्ग में 5 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य अर्जित कर 42 अंकों के साथ अर्जित किये. मेजबान लखनऊ को 6 स्वर्ण, 2 रजत के साथ कुल 36 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान मिला जबकि मेरठ ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ 29 अंक प्राप्त किया और तीसरा प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के आदित्य, इरफान और हरि को स्वर्णिम सफलता

आगरा की टीम 2 स्वर्ण प्राप्त कर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। सांडा वर्ग में 8 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक जीत कर गौतमबुद्ध नगर पहले, 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ मेरठ दूसरे और 1 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य पदक के साथ मुजफ्फरनगर तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लखनऊ पब्लिक स्कूल आफ प्रोफेशनल स्टडीज के निदेशक हर्षित सिंह, उत्तर प्रदेश कराटे संघ के महासचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने पदक विजेताओं को पुरस्कार बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here