जीसीएल : 18 अंकों के साथ शीर्ष पर किंग्स की मजबूत पकड़, फाइनल लगभग तय

0
52

प्रोडिजी बोर्ड पर मार्क’आंद्रिया मॉरिज़ी ने वोलोदार मुरज़िन के खिलाफ अंतिम क्षणों में शानदार जीत दर्ज करते हुए गत विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को फेयर्स अमेरिकन गैम्बिट्स पर 8-7 की रोमांचक जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही किंग्स ने ग्लोबल चेस लीग (GCL) के मैचडे 7 में अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त छह अंकों तक कर ली। ग्लोबल चेस लीग टेक महिंद्रा और फ़िडे की संयुक्त पहल है।

गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स के खिलाफ जीत दर्ज की, हालांकि उन्हें पीबीजी अलास्कन नाइट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद ग्रैंडमास्टर्स 12 मैच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अपग्रेड मुंबई मास्टर्स 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, हालांकि शनिवार को उन्हें अमेरिकन गैम्बिट्स के खिलाफ 16-1 की करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं, कॉन्टिनेंटल किंग्स के खाते में 18 अंक हो चुके हैं और उन्होंने फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है।

हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि अमेरिकन गैम्बिट्स शीर्ष दो स्थानों की दौड़ को पूरी तरह खुला छोड़ देंगे। उन्होंने दिन के पहले मुकाबले में दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई मास्टर्स को 16-1 से रौंद दिया था

और इसके बाद महिलाओं के सुपरस्टार बोर्ड पर थियोडोरा इंजाक ने एलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को हराकर कॉन्टिनेंटल किंग्स के खिलाफ 7-4 की बढ़त दिला दी थी।

ऐसे में कॉन्टिनेंटल किंग्स को अंक तालिका में बढ़त बनाए रखने के लिए प्रोडिजी बोर्ड पर ब्लैक मोहरों से खेल रहे मार्क’आंद्रिया मॉरिज़ी को विश्व रैपिड चैंपियन वोलोदार मुरज़िन को हराना जरूरी था।

मॉरिज़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला जीत लिया। उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताया और साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया।

इससे पहले, रिवर्स फिक्स्चर में अमेरिकन गैम्बिट्स के हाथों करारी हार के बाद मुंबई मास्टर्स की फाइनल में जगह पक्की करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

आइकॉन बोर्ड पर अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन द्वारा औपचारिक चाल चलने के बाद व्लादिस्लाव आर्तेमिएव ने वेस्ली सो के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज कर गैम्बिट्स की शानदार शुरुआत की।

इसके बाद हिकारू नाकामुरा ने आइकॉन बोर्ड पर मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव को 55 चालों में मात दी। प्लेयर ऑफ द मैच रिचर्ड रैपोर्ट ने शखरियार मामेद्यारोव को हराकर मुकाबले का परिणाम लगभग तय कर दिया।

वास्तव में, मुंबई मास्टर्स की ओर से केवल बार्दिया दनेश्वर ही अंक हासिल कर सके, जिन्होंने वोलोदार मुरज़िन के साथ ड्रॉ खेला।

दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई मास्टर्स के आने से अन्य टीमों के लिए रास्ता खुल गया और गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 10-9 से हराकर शीर्ष टीमों से अंतर कम कर लिया।

दिन के अंतिम मुकाबले में गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स के पास अंतिम स्थान पर मौजूद पीबीजी अलास्कन नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका था।

लेकिन सारा खादेम ने स्ताव्रूला त्सोलाकिडू को हराया और प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन एरिगैसी ने सफेद मोहरों से विन्सेंट कीमर को मात देकर अपनी टीम के लिए छह अहम अंक जुटाए।

आइकॉन बोर्ड पर विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने विश्वनाथन आनंद के खिलाफ जीत के लिए दबाव बनाया, लेकिन रूख-पॉन एंडगेम में अपनी बढ़त को भुना नहीं सके। हालांकि यह ड्रॉ अलास्कन नाइट्स की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त रहा।

ये भी पढ़ें : जीसीएल : अलास्कन नाइट्स ने दर्ज की पहली जीत, त्रिवेणी किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here