एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 2018 में आई फिल्म ‘मुल्क’ में अहम भूमिका निभाई थी। अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी अहम भूमिका नजर आए थे।
अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार तापसी पन्नू इस समय इमोशनल कोर्टरूम ड्रामा ‘मुल्क 2’ की शूटिंग मुंबई बांद्रा में स्थित चर्च में कर रही हैं। तापसी पन्नू ‘मुल्क 2’ की शूटिंग बीते 2 हफ्तों से मुंबई के बांद्रा के एक चर्च में कर रही हैं। चर्च को फिल्म के लिए कोर्टरूम सेट में बदला गया है।
मुल्क की तरह, सीक्वल में पहचान, आस्था और नागरिक स्वतंत्रता के विषयों को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस कोर्टरूम ड्रामा की शूटिंग को करते हुए 2 हफ्ते बीत गए हैं। तापसी स्टारर का एक अहम सीन चर्च में फिल्माया जा रहा है। इन सीन्स में एक्ट्रेस को लंबे मोनोलॉग देते हुए देखा जाएगा।
अनुभव सिन्हा निर्देशित ‘मुल्क 2’ में तापसी पन्नू पहले पार्ट के किरदार लॉयर आरती मोहम्मद का किरदार निभा रही हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बाद फिल्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में फिल्माया जाएगा। इन दोनों राज्यों में फिल्म की शूटिंग 20 दिनों तक चलने वाली है। ‘मुल्क 2’ खत्म करने के बाद तापसी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा 3’ को शुरू कर देंगी।
ये भी पढ़े : बैक टू हॉरर कॉमेडी : अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग हुई पूरी