माँ के सम्मान में हरियाली की सौगात: हेल्प यू ट्रस्ट की अनोखी पहल

0
82

लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान तथा उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाभियान 2025 के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इन्दिरा नगर, लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय परिसर (पता: 25/2G, सेक्टर-25) में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल

एवं न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल द्वारा स्नेक प्लांट, पीला स्नैक प्लांट, डरसेना, स्पाइडर प्लांट एवं मनी प्लांट जैसे पर्यावरण-हितैषी पौधों का रोपण किया गया।

डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा “वृक्ष केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन, जल संरक्षण और जलवायु संतुलन के आधार हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध कराते हैं, बल्कि माँ के प्रति प्रेम को धरती से जोड़ते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि हेल्प यू ट्रस्ट पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सदैव जनहित में सक्रिय रहा है, और भविष्य में भी इसी तरह के जनजागरण अभियानों को जारी रखेगा।

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का उद्देश्य है – हर व्यक्ति एक पौधा अपनी माँ के नाम पर रोपे और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ले, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण मिल सके।

इस पहल के माध्यम से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें, एक पौधा अवश्य लगाएं और प्रकृति के रक्षक बनें।

ये भी पढ़ें : हेल्प यू ट्रस्ट ने लखनऊ में बांटे कपड़े के थैले, प्लास्टिक से मुक्ति का लिया संकल्प

ये भी पढ़ें : धरती माँ को समर्पित त्रिवेणी: राज्यपाल की पहल, बाराबंकी में लघु फिल्म लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here