गिरीश रतूड़ी का आलराउंड खेल, क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड फाइनल में

0
130

फाजिलनगर (कुशीनगर)। क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।

17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट

राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मुकाबले में टीम की दूसरी जीत में गिरीश रतूड़ी हीरो बनकर उभरे जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए उपयोगी तीन विकेट चटकाने के साथ 47 रन बनाते हुए टीम की जीत तय की। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को रोमांचक मैच में एक विकेट से दी शिकस्त

स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोशन माधव ने 34 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 43 रन बनाए। दूसरी ओर अर्जुन व शिवम कुमार बिना खाता खोले आउट हो गए जिससे टीम 28 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी।

क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड व हरि सिंह क्लब दिल्ली के बीच 23 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल

इसके बाद दीपक खत्री ने 48 गेंदों पर 5 चौके व 9 छक्के से 93 रन की पारी खेली। दीपक खत्री ने रोशन माधव के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन और भारत सिंधवानी (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।

मोहित खत्री ने 40 और मंजुल दुबे ने 21 रन का योगदान किया। क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड से गिरीश रतूड़ी व आदित्य सेठी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जगमोहन नागरकोटी को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : 14 रन की रोमांचक जीत के साथ क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड सेमीफाइनल में

जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने 29.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। विशाल कश्यप (38) और नीरज सिंह राठौर (32) ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।

इसके अलावा भानु पी.सिंह ने 50 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 44 रन और गिरीश रतूड़ी ने 24 गेंदों पर 1 चौके व 6 छक्के से 47 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

वहीं स्पर्श जोशी ने 25 रन और आदित्य सेठी ने 19 रन जोड़े। स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा से अभिषेक को दो विकेट मिले। टूर्नामेंट में 23 दिसंबर को क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड व हरि सिंह क्लब दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here