लखनऊ। राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में लखनऊ और वाराणसी की बालिकाओं ने बेहतरीन खेल दिखाया। प्रतियोगिता में दोनों टीमें संयुक्तरूप से बढ़त बनाये हुए हैं। बरेली की टीम दूसरे स्थान पर है।
राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता
चौक स्टेडियम के बहुद्देशीय हाल में शुरू हुई प्रतियोगिता में मंगलवार को अंडर 14 बालक वर्ग में पहले स्थान पर बरेली, दूसरे पर प्रयागराज और तीसरे पर कानपुर हैं। अंडर-14 बालिका वर्ग में कानपुर प्रथम, आगरा दूसरे व बरेली तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : 42वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 10 नवंबर को
अंडर 17 बालक वर्ग मे आजमगढ़ प्रथम, सहारनपुर दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर अग्रता बनाये हुए है। अंडर 19 बालक वर्ग मे देवी पाटन प्रथम लखनऊ दूसरे व सहारन पुर तीसरे स्थान पर बने हुए है। अंडर- 17 बालिका वर्ग सहारनपुर प्रथम, बरेली दूसरे और वराणसी तीसरे स्थान पर हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ.प्रदीप कुमार ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, राकेश कुमार के साथ प्रतीकात्मक रूप से शतरंज भी खेला। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।