लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 174 मध्य विधानसभा बालू अड्डे पर आयोजित विशाल जनसभा में समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा इनकी सोच और विचारधारा तमंचा वादी की है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव वैक्सीन पर जनता को गुमराह करने वाला बयान दे रहे थे, आज उसी से वैक्सीन कि की वजह से तीसरी लहर में हम आम जनमानस पूरी तरह से सुरक्षित है और तीसरी लहर का असर जनता पर नहीं हुआ। आज उसी वैक्सीन की वजह से उत्तर प्रदेश की जनता सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालू अड्डा लखनऊ पर जनसभा को किया संबोधित
समय आ गया है कि अब वैक्सीन पर गलत बयानी कर जनता को गुमराह करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया जाए और मैं आप सब से अपील करता हूं कि आने वाली 23 फरवरी को, वैक्सीन पर जिन्होंने गलत बयान बाजी करी थी उन्हें करारा जवाब देने के लिए घर से निकल कर वोट की चोट करें।
उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश की जनता को डबल विकास डबल राशन डबल सुविधाएं देने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के नामचीन माफिया आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैं और किसी दूसरे परदेस में जाकर के शरण लेने के प्रयास में हैं।
समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, बोले इनकी सोच और विचारधारा तमंचा वादी
पिछली सरकार मे जब भी कोई सरकारी भर्ती होती थी तो एक ही परिवार के नाम जो नाम तय करके भेज देते थे उन्ही नामो की भर्तिया करके युवाओ नौजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड किया जाता था।
2017 से हमने पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया करने का काम किया और पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के पिछले 5 वर्षों में जो भी सरकारी भर्तियां हुई है उन्हें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया और युवाओ नौजवानो बिना किसी बिना किसी भेदभाव बिना किसी भ्रष्टाचार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि रजनीश कुमार गुप्ता पिछले 20 वर्षों से जनता के बीच लगातार बने रहने वाले व्यक्ति है जो आज प्रत्याशी के रूप मे हैं आप सभी रजनीश जी का खुलकर समर्थन करें।
ये भी पढ़े : बुंदेलखंड में पहले भी कमल खिला था, आगे भी खिलेगा : केशव मौर्य
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अपर्णा यादव, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन मनीष गुप्ता, हजरत राम तीरथ वार्ड के पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान, रफी अहमद किदवई वार्ड के पार्षद रामकृष्ण यादव, शुभम गुप्ता आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष हिमांशु राज सोनकर, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह, मनोज सिंह, एससी एसटी आयोग के सदस्यराम सिंह वाल्मीकि ने किया।