लखनऊ। भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में प्रस्तावित है। इस आयोजन की 195 देशों में लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
इस रेस के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मोटो जीपी रेस के दौरान ट्रैक के किनारों पर यूपी की ब्रांडिंग की जाये। आयोजन के दौरान प्रदेश की कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाये। विश्व भर से आने वाले प्रतिष्ठित अतिथियों को ओडीओपी उत्पाद भेंट किये जाये।
ट्रैक के किनारों पर यूपी की ब्रांडिंग, साथ में प्रदेश की कला व संस्कृति का भी प्रदर्शन
इसके साथ हीं उन्होंने पर्यटन विभाग को मोटो जीपी के लिये प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिये पैकेज तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि मोटो जीपी रेस विश्वस्तर पर उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का सर्वश्रेष्ठ अवसर है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये आयोजकों के साथ समन्वय करते हुये सभी तैयारियों को समय से पूरा कराया जाये।
22 से 24 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजन
उन्होंने कहा कि मोटो जीपी से सम्बन्धित उद्योगों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये अनुकूल समय है, उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी।
उन्होंने इनवेस्ट यूपी को मोटो जीपी के लिये डेडीकेटेड टीम लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल होने के कारण दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। प्रदेश सरकार इच्छुक निवेशकों को सभी जरूरी सुविधायें व प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही है।
ये भी पढ़ें : मोटो जीपी टीम ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का लिया जायजा
बैठक में मोटो जीपी रेस के आयोजकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश मोटो जीपी रेस के आयोजन को लेकर बहुत उत्सुक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मोटो जीपी से सम्बन्धित उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये उत्सुक हैं।
आयोजन के दौरान बाइक के पार्टस को लाकर उत्तर प्रदेश में एसेम्बल करेंगे और टेक्नोलॉजी को शेयर करेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत कुमार सहगल, सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, आयुक्त वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस.,
सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मोटो जीपी के अन्य प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह, मोटो जीपी आयोजन के सीईओ कार्मेलो वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े थे।