लखनऊ। चौक स्टेडियम में सिटी मॉटेसरी स्कूल की ओर से आयोजित सेकेण्ड डॉ जगदीश गांधी मेंमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेामवार को यूनिटी कालेज ने गोलकीपर अबू सुफियान के उम्दा बचाव से राजेन्द्र नगर सीएमएस शाखा को 3-0 गोल से हरा दिया।
सेकेण्ड डॉ जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
कप्तान अरहम हैदर की फुटबॉल सेना ने खेल के शुरूआत से ही प्रतिद्वंद्वी टीम पर आक्रमकता बनाये रखी। पहले हाफ के 22वें और 37वें मिनट में यूनिटी की ओर से अमन आगा ने 2 गोल साथी खिलाड़ियों के पास पर दाग कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया।
अमन आगा ने दो और अली मेहदी ने एक गोल दागा
खेल के दूसरे हाफ में एक बार फिर यूनिटी कालेज और सीएमएस राजेन्द्र नगर आमने सामने हुए। खेल रोमांचक रहा। दोनों ओर से एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदने और गोल दागने के प्रयास हुए मगर मेजबान सीएमएस को सफलता नहीं मिली।
खेले के अंतिम क्षणों 80वें मिनट में यूनिटी की ओर से अली मेहदी ने मैदानी गोल साथी खिलाड़ी के पास पर दागकर टीम का स्कोर 3-0 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक बरकरार रहते हुए यूनिटी कालेज को 3-0 गोल से जीत हासिल हो गयी।
ये भी पढ़ें : यूनिटी कालेज की जीत में कायम, अरहम व सुफियान की तिकड़ी













