अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में हेल्थकेयर का गोल्डन गोल – मेदांता क्लीनिक शुरू

0
98

लखनऊ : अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में रहने वाले लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं परिसर में ही उपलब्ध होंगी। सोमवार को स्वास्थ्य का यह तोहफा अमरावती स्पोर्ट्स सिटी प्रबंधन और मेदांता की ओर से परिसर में रहने वाले लोगों को मेदांता अस्पताल क्लीनिक के रूप में दिया गया,

जहां मरीजों को किफायती दरों पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह क्लीनिक अमरावती स्पोर्ट्स सिटी, टावर सी, आईआईएम रोड, लखनऊ में स्थापित किया गया है।

इस क्लीनिक में स्थायी नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध होगा और मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के विभिन्न विभागों के डॉक्टर प्रतिदिन परामर्श देंगे। क्लीनिक शुभारंभ के पहले दिन निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया।

क्लीनिक का शुभारंभ अमरावती ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रजनीकांत मिश्रा और रवि प्रकाश पाण्डेय, मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर तथा मेदांता अस्पताल के जीएम एडमिनिस्ट्रेशन अमित पाठक, मेदांता की सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ. साक्षी मनचंदा और डॉ. इला पांडेय की उपस्थिति में किया गया।

अमरावती ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रजनीकांत मिश्रा ने कहा, “हम अमरावती के निवासियों और उनके परिवारों को न सिर्फ विश्वस्तरीय खेल और लाइफस्टाइल सुविधाएं देना चाहते हैं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी नजदीक लाकर उनके जीवन को और सहज बनाना हमारा प्रयास है। मेदांता के साथ यह सहयोग इसी दिशा में एक अहम कदम है।”

अमरावती ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रवि प्रकाश पाण्डेय ने कहा, “अमरावती ग्रुप हमेशा से निवासियों को सुरक्षित, स्वस्थ और बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

मेदांता क्लीनिक की शुरुआत से हमें विश्वास है कि लोगों को समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। यह कदम अमरावती स्पोर्ट्स सिटी को एक सम्पूर्ण और आत्मनिर्भर टाउनशिप बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।”

मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “हमारी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं किफायती रूप से लोगों तक पहुंचाना है।

अमरावती स्पोर्ट्स सिटी परिसर में क्लीनिक की शुरुआत इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” क्लीनिक में इंटर्नल मेडिसिन से लेकर सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी सुविधाएं मिलेंगी।

मरीजों को नर्सिंग सुविधाओं के तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जैसी जांचों का भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यहां फिजियोथेरेपी सेंटर भी संचालित किया जाएगा, जिससे लोगों को विभिन्न प्रकार के दर्द से छुटकारा मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें : अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में उभर रहा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here