लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के हरिराम यादव व विवेक कुमार सिंह ने 22वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन तैराकी-क्रासकंट्री एंड वाटरपोलो प्रतियोगिता-2022 के पहले दिन मेजबान के लिए स्वर्ण पदक जीते।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता में हरिराम यादव ने 200 मीटर बटर फ्लाई ने 4:03.73 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण जीता। इसके बाद मेजबान वाहिनी के ही विवेक कुमार सिंह ने 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले के फाइनल में 02:27.15 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
22वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन तैराकी-क्रासकंट्री एंड वाटरपोलो प्रतियोगिता-2022
इसके अलावा पहले दिन 32वीं वाहिनी पीएसी ने दो स्वर्ण व एसडीआरफ ने एक स्वर्ण पदक हासिल किए। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन चन्द्र प्रकाश (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, यूपी विशेष सुरक्षा बल) ने किया। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार (आईपीएस, आयोजन सचिव/सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की अधीनस्थ वाहिनियों सीतापुर, बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, रायबरेली, एसडीआरएफ एवं लखनऊ की कुल 10 वाहिनियों के लगभग 250 तैराक भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़े : पीएसी मध्य जोन तैराकी, क्रास कंट्री एवं वाटरपोलो प्रतियोगिता 8 जुलाई से
पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहें:
400 मीटर फ्री स्टाइल : – प्रथम : अनिल कुमार सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी) 07:27.10 सेकेंड, द्वितीय : संतोष कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी) 07:51.68 सेकेंड, तृतीय : अरविन्द कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी) 09:14.17 सेकेंड
200 मीटर बटर फ्लाई: – प्रथम : हरि राम यादव (35वीं वाहिनी पीएसी) 04:03.73 सेकेंड, द्वितीय : राम फेर (35वीं वाहिनी पीएसी) 04:14.81 सेकेंड, तृतीय : हरि लाल (एसडीआरएफ) 04:36.95 सेकेंड
200 मीटर बैक स्ट्रोक:- प्रथम : राजेन्द्र प्रसाद यादव (32वीं वाहिनी पीएसी) 03:27.53 सेकेंड, द्वितीय : रमेश गुप्ता (26वीं वाहिनी पीएसी) 03:33.19 सेकेंड, तृतीय : उदय नारायण यादव (35वीं वाहिनी पीएसी) 03:34.06 सेकेंड
100 मीटर फ्री स्टाइल : – प्रथम : संतोष सिंह (एसडीआरएफ) 01:16.79 सेकेंड, द्वितीय : हरिराम यादव (35वीं वाहिनी पीएसी) 01:24.33 सेकेंड, तृतीय : अंशुल चौहान (एसडीआरएफ) 01:25.16 सेकेंड
200 मीटर व्यक्तिगत मिडले: – प्रथम : विवेक कुमार सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी) 02:27.15 सेकेंड, द्वितीय : अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी) 03:42.65 सेकेंड, तृतीय : हरि लाल (एसडीआरएफ) 03:33.45 सेकेंड