लखनऊ के आदित्य, इरफान और हरि को स्वर्णिम सफलता

0
57

लखनऊ: 22वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में शनिवार को ताओलू के मुकाबलों में लखनऊ के खिलाड़ी छाये रहे। गैलेक्सी लान में आयोजित प्रतियोगिता में आज लखनऊ से पुरुष चंग्क्वान में आदित्य गौतम ने रजत पदक जीता जबकि आगरा के भानु सिंह ने स्वर्ण और मेरठ के आयुष त्यागी ने कांस्य पदक अपने नाम किये.

22वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता

नन्क्वान में गौतम बुद्ध नगर के सचिन कश्यप ने पहला स्थान प्राप्त किया. पुरुषों के ताईचीक्वान में वी. कश्यप (मेरठ) ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. गौतम बुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों क्रमशः टिंकू कुमार और चेतन चौहान ने रजत और कांस्य पदक जीते.

इसी इवेंट की महिला वर्ग में मेरठ की साक्षी जौहरी ने स्वर्ण पदक तो गौतम बुद्ध नगर के अदिति भारद्वाज ने रजत पदक अपने नाम किया. दाओशू में लखनऊ के आदित्य गौतम ने स्वर्ण और आशुतोष सिंह ने रजत पदक जीता. जियान्शु में भानु सिंह (आगरा) ने स्वर्ण हासिल किया.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड ताइक्वांडो से अधिकृत इंडिया ताइक्वांडो की उत्तर प्रदेश इकाई का गठन

जिंगीक्वान में लखनऊ के इरफान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ताओलू के पारंपरिक इवेंट (कुंगफू) में पुरुषों के सिंगल वेपन में सूरज शर्मा (लखनऊ) और महिलाओं के इसी इवेंट में गिन्नी भाटी (गौतम बुद्ध नगर) ने स्वर्ण पदक जीता.  विन-चुन में लखनऊ के हरि किशन का पहला स्थान रहा.

महिलाओं के अदर स्टाइल इवेंट में गिन्नी भाटी (गौतम बुद्ध नगर) का पहला स्थान रहा. पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश वुशू संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा खत्री ने सम्मानित किया.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश फेंसिंग संघ के महासचिव युजिन पाल, वुशू के अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ीगजेन्द्र सिंह, फतेहपुर जिला ओलिंपिक संघ से सचिव रविकांत मिश्रा, उत्तर प्रदेश फेंसिंग संघ के समन्वयक अनिल सिंह, और सदस्य रोमीपाल सिंह और लखनऊ वुशू संघ के सचिव पंकज जायसवाल मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here