रविवार से लखनऊ में मचेगी गोल्फ के हाई वोल्टेज मुकाबलों की धूम

0
200

लखनऊ। आईपीएल की तर्ज पर गोल्फ खिलाड़ियों को भव्य प्लेटफार्म के तौर पर आयोजित लखनऊ गोल्फ लीग – सीजन टू में 14 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।

रविवार से शुरू होने वाले गोल्फ के इस हाई वोल्टेज इवेंट की शुरुआत आईपीएल की तर्ज पर गोल्फ खिलाड़ियों को भव्य प्लेटफार्म के तौर पर लखनऊ गोल्फ क्लब द्वारा की गई है। इस लीग की भव्यता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इसके विजेता को पांच लाख का नगद पुरस्कार व विजेता ट्रॉफी मिलेगी।

 लखनऊ गोल्फ क्लब में होगी लखनऊ गोल्फ लीग सीजन -2 की शुरुआत

इसके अलावा उपविजेता टीम को 3 लाख का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्रॉफी एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगी। इस बारे में शनिवार को लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में लीग की भव्य ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर क्लब के कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल व पूर्व कैप्टन आदेश सेठ ने जानकारी दी कि इस बार एक होल इन वन की भी स्पर्धा होगी जिसके विजेता को रायल इन्फील्ड की मोटरसाइकिल पुरस्कार के तौर पर मिलेगी।

उन्होंने बताया कि लीग की प्रतिभागी 14 टीमों में कुल 168 2 खिलाड़ी होंगे। इनको 7-7 टीमों के दो ग्रुपों में बांटा गया है जो आपस में राउंड रॉबिन लीग के आधार पर मुकाबले खेलेंगी। इसमें 25 फरवरी से 7 मार्च तक लीग मुकाबले होंगे। इसके बाद 9 को सेमीफाइनल व 10 को फाइनल मुकाबलों का आयोजन होगा। लीग में कुल 45 मैच होंगे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का आगाज 25 से

इस लीग में महिलाए, जूनियर और वेटरन खिलाड़ियों का मुकाबला नौ होल का होगा और अन्य सभी खिलाड़ी 18 होल का गेम खेलेंगे।

इस लीग में पवन सागर, प्रेम प्रकाश, विजय कुमार सिंह, अशोक बाम्बी, नवीन चरन, दिविज नारायम, भरत थापर, करुणाकर राव, अचिंत खण्डेलवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी विभिन्न टीमों से चुनौती पेश करते दिखेंगे तो महिलाओं में डा.सृष्टि धवन व बबली नंदा जैसी खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगी।

इस लीग के पिछले सीजन में मौरीबाग विजेता रही थी जबकि अमेजिंग ओरिजिंस उपविजेता एवं दबंग डेयरडेविल्स तीसरे स्थान पर रही थी।

लीग के पहले दिन 25 फरवरी को अमेजिंग ओरिजिंस बनाम पीआर जो (सुबह 7:30 बजे), इकाना टाइटंस बनाम क्राफ्टी पाम (सुबह 8:10 बजे), दबंग डेयरडेविल्स बनाम वेलनेस वॉरियर्स (सुबह 11 बजे) एवं स्पीड चार्जर्स बनाम एसएएस हुण्डई वाइकिंग (सुबह 11:40 बजे) के बीच मुकाबले होंगे।

प्रतिभागी टीमं
  • ग्रुप-ए : इकाना टाइंटस, क्राफ्टी पाम, शालीमार, मुलीगेटर्स, आईपीएल वॉरियर्स, बीबीडी रेंजर्स, ट्रू फ्रेण्ड्स बेसकैम्प
  • ग्रुप-बी : दबंग डेयरडेविल्स, अमेजिंग ओरिजिंस, पीआर जो, स्पीड चार्जर्स, राम स्वरूप, एसएएस हुण्डई वाइकिंग, वेलनेस वॉरियर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here