लखनऊ। चौक के प्राचीन गोमती अखाड़ा में नाग पंचमी के अवसर पर सुंदरकांड का पाठक और पूजन आचार्य राजेश शुक्ला ने और मुख्य आरती बड़ी संगत के महंत धर्मेंद्र दास ने की।
इसके बाद अखाड़े में शुरू हुए इनामी दंगल में पहलवानों ने जमकर दांव पेंच दिखाए। पार्षद अनुराग मिश्रा और पंडित नीरज अवस्थी की देखरेख में आयोजित दंगल के पहले वर्ग फ्रीस्टाइल में सर्वेश कश्यप, कपिल साहू और ललित अवस्थी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
वहीं दूसरे व तीसरे वर्ग में संस्कार मिश्रा व अभिराज ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण गर्ग, सुमन पांडे विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार हुई इकाना की पिच
इस अवसर पर चौक डिपो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील मिश्रा, कृष्णा शंकर शर्मा, संजीव झिंगरन, आनंद मिश्रा, राजेंद्र कुमार टंडन, जैन रजा, डीपी सिंह, शैलेंद्र कक्कड़, संजय त्रिवेदी, शिवम गुप्ता, सुदर्शन सुमेश, गोपाल नाथ शर्मा, अवधेश शुक्ला, ओम दीक्षित भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर गणेशगंज स्थित स्व. गिरधारी पहलवान अखाड़े में आयोजित दंगल में मनीष साहू, आशीष सोनकर, विमल गुप्ता सहित 14 पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इन सभी को उस्ताद राम प्रकाश गुरु ने सम्मानित किया।