गोमती टीम और वैलिएंट क्लब ने जीते मुकाबले

0
48

लखनऊ। गोमती क्रिकेट टीम और वैलिएंट क्रिकेट क्लब ने डीडब्लूएस कॉरपोरेट लीग में खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।

पहले मैच में गोमती क्रिकेट टीम ने मैन ऑफ द मैच आयुष अग्रवाल (नाबाद 80 रन, 19 गेंद, 4 चौके, 10 छक्के) व मो.शरीफ (69 रन, 24 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) के अर्धशतकों से नीलकांत एकादश को 48 रन से हराया।

आरआर स्टेडियम पर गोमती टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए। जवाब में नीलकांत एकादश 8 विकेट पर 228 रन ही बना सका। टीम से रजनीश सिंह (नाबाद 102 रन, 46 गेंद, 14 चौके, 3 छक्के) ने आतिशी शतकीय पारी खेली। विनीत सिंह (56) ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

दूसरे मैच में दमदार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के सहारे वैलिएंट क्लब ने एलिगैंट क्लब को 161 रन से हराया। वैलिएंट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 262 रन बनाए।

मोहन यादव (108 रन, 36 गेंद, 10 चौके, 9 चौके) के तूफानी शतक के अलावा कमल श्रीवास्तव (50) व सैंडी (59) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में एलिगैंट क्लब 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सका। वैलिएंट क्लब से अभिनव शुक्ला ने 4, रोहित कुमार सिंह ने 3 व दीपक तनेजा ने 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : नीलकांत एकादश और खैबर क्लब ने जीते मुकाबले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here