लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न खेलों के स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश हेतु ट्रायल की शुरुआत 5 मार्च से होगी। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में सत्र 2024-25 के लिए ये ट्रायल लखनऊ के लिए जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल 5 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होंगे।
इसके बाद राज्य स्तरीय ट्रायल 13 से 17 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित संभावितों के लिए विभिन्न खेलों के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 2 से 16 अप्रैल तक विभिन्न जनपदों में आयोजित होंगे।
इस शिविर में वहीं बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है, जिनकी आयु जिम्नास्टिक व तैराकी के लिए 1 अप्रैल 2024 को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इसके अलावा फुटबाल, कुश्ती, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, वालीबाल, एथलेटिक्स, जूडो, बास्केटबाल, कबड्डी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हैंडबॉल एवं टेबुल-टेनिस में चयन के लिए 1 अप्रैल 2024 को उम्र 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।
उन्होंने इसके साथ ही शिविर से पहले आयोजित होने वाले लखनऊ मंडल के जिला, मंडलीय व राज्यस्तरीय ट्रायल की तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित होंगे। जिला स्तरीय ट्रायल में चयनित बालक व बालिका ही मंडलीय ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
इसके बाद मंडल स्तरीय टीम का गठन होगा जो प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के लिए अपने विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें : स्पोर्ट्स हास्टल में भर्ती के लिए इन तिथियों में होंगे जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल
ऐसा न होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र देना अनिवार्य है। बिना आयु प्रमाण-पत्र के कोई भी बालक व बालिका चयन/ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकेगी।
इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्ण रूप से आवेदन प्रपत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा।