गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीती प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता

0
25

लखनऊ। गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने महिला खेल समारोह के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में मेजबान लखनऊ मंडल को 2-1 से हराकर जीत लिया।

फाइनल में मेजबान लखनऊ मंडल को 2-1 से हराया

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर पहले दो क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर में लखनऊ मंडल को पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर रंजना केसरी ने 31वें मिनट में पहला गोल दागा। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही।

लखनऊ मंडल

जवाब में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी की गलती के चलते गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज को 40वें मिनट में फाउल मिला जिस पर अरिका कुमारी ने बराबरी का गोल दाग लखनऊ को दबाव में ला दिया।

इसके बाद गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज से वैशाली ने 49वें मिनट में लखनऊ के डिफेंस में सेंध लगाते हुए टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने इसी के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इससे पूर्व सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में लखनऊ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 6-0 से और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने मेरठ मंडल को 3-0 से हराया।

ये भी पढ़ें : टेनिस में सताक्षी चौघरी को दोहरी सफलता, हॉकी में लखनऊ सेमीफाइनल में

समापन समारोह में मुख्य अतिथि हॉकी ओलंपियन सैयद अली एवं रंजना गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मंजू बिष्ट, साधना सिंह, हरप्रिया, कुमुद तिवारी, ऋषि कुमार, लता चौधरी, आस्था राय, रीना सक्सेना, अविनाश श्रीवास्तव, रामश्वेर सिंह, निशिथ दीक्षित, अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे। अंत में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here