अभिषेक गोस्वामी (103), ध्रुव जुरेल (56), प्रियम गर्ग (67) और कप्तान रिंकू सिंह (57) की शानदार पारियों से उत्तर प्रदेश ने राजकोट में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी के अहम मैच में विदर्भ के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 339 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के टॉप ऑर्डर ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। अभिषेक गोस्वामी और आर्यन जुयाल (24) ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 71 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई।
तीसरे नंबर पर उतरे ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक गोस्वामी के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी की।
जुरेल के आउट होने के बाद प्रियम गर्ग ने आक्रामक रुख अपनाया और 67 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े गए। अभिषेक गोस्वामी ने 103 रन की बेहतरीन पारी खेली।
निचले क्रम में कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 57 रन बनाए। उत्तर प्रदेश का टॉप ऑर्डर पूरे मैच में शानदार फॉर्म में नजर आया और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें : बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, यूपी ने जम्मू-कश्मीर को हराया











