लखनऊ। चौक स्टेडियम में लंबे समय से मैट पर अभ्यास की राह देख रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं के चेहरे मंगलवार को तब खुशी से खिल उठे जब उन्हें अभ्यास के लिए ताइक्वांडो मैट उपलब्ध कराई गई। यह खिलाड़ी चौक स्टेडियम में कोच विकास यादव की निगरानी में अभ्यास कर रहे है।
आज मैट को मिलने के बाद उपनिदेशक खेल एसएस मिश्रा व लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने पूजा अर्चना कर अभ्यास की शुरुआत कराई।
हालांकि चौक स्टेडियम के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जमकर चमक बिखेर रहे है लेकिन पहली बार उन्हें ताइक्वांडो मैट पर अभ्यास का मौका मिला है। इस अवसर पर राहुल कुमार, शत्रुध्न लाल, साहिल हुसैन, सज्जाद हुसैन, अमर सिंह व अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ ताइक्वांडो एकेडमी के 44 खिलाड़ियों का किया गया सम्मान