लखनऊ: हाल ही में दिल्लीो में आयोजित पांचवी राष्ट्रीय सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) प्रतियोगिता में यूपी के पदक विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने राज भवन प्रांगण के प्रागण में आयोजित सादे समारोह में सम्मानित किया.
राज्यपाल ने सवात एसोसिएशन ऑफ यूपी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए विजयी खिलाड़ियों को को आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी.
बताते चले कि आयोजित पांचवी राष्ट्रीय सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 42 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया, यूपी के प्लेयर्स ने 23 स्वर्ण व 9 रजत पदक जीते, यूपी की बिन्दु सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी : लवलीना व निखत के गोल्डन पंच, रेलवे चैम्पियन
सम्मान समारोह में सवात एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव केवी पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीमती रचना गोविल (अर्जुन अवार्डी एवं पूर्व कार्यकारी निदेशक-साई), सचिव लखनऊ सवात सदन यादव, कोषाध्यक्ष कमल जोशी भी मौजूद रहे.
खिलाड़ियों में यश कुमार यादव छात्र (दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको), बिन्दू कुमारी, अनामिका वर्मा, शैलेश कुमार, शैलेश कुमार मिश्रा, सश्रम श्रीवास्तव (माडर्न एकेडमी), माही चौरसिया (अयोध्या सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज), सचिन सेमालिया, दैलिशा जोशी (आरएलबी स्कूल) भी मौजूद रहे.