अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ में ये स्कूल बने चैंपियन

0
41

लखनऊ : सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन रंगारंग शिक्षात्मक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ।

चार दिनों तक चले खेलों के इस महाकुंभ में श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

स्पर्धा-2024 के अन्तर्गत ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिन्टन, जूडो, कराटे, ब्रश एण्ड बियोण्ड एवं एग्री टु डिसएग्री (वाद-विवाद) प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।

एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं की चैम्पियनशिप पर सेंट मारिया गोरेटी इण्टर कालेज, बरेली की टीम ने कब्जा जमाया तो वहीं दूसरी ओर बैडमिन्टन में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज, लखनऊ की टीम चैम्पियन रही। श्रीलंका स्कूल जूडो एसोसिएशन ने जूडो में चैम्पियनशिप जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया।

इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ स्पर्धा-2024 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ एवं देश-विदेश के प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : 100 मी. में शुभी, सर्वशाय, अग्रिमा व गुनीत बने फर्राटा चैंपियन

ये भी पढ़ें : लामार्टिनियर कालेज एवं ए आर जयपुरिया स्कूल आमने-सामने

इस भव्य समारोह में सीएमएस छात्रों ने एक से बढ़कर शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि देश विदेश के बाल खिलाड़ियों व टीम प्रबन्धकों ने विदा लेने से पहले अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व एकता और विश्व शान्ति को समर्पित इस खेल ओलम्पियाड की भावना को सदैव आगे बढ़ायेंगे।

समापन समारोह में बोलते हुए सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि खेलकूद की भावना जीवन में मिलजुलकर रहना, सहयोग करना, त्याग और तपस्या करना, हँसते हँसते हार को गले लगाना व विजय में पूरी टीम को साथ लेकर चलना सिखाती है। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here