लखनऊ। रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में पीसीडीए (आर्मी) एवं आईएफए (सीसी) लखनऊ द्वारा आयोजित 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन देविका रघुवंशी (भा.र.ले.से., रक्षा लेखा महा नियंत्रक एवं अध्यक्षा डीएएससीबी) ने किया।
सूर्या खेल परिसर, करियप्पा रोड, कैंट, लखनऊ में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा (एवीएसएम, एसएम, वीएसएम) सीओएस मध्य कमान, संजय कुमार चौधरी (आईडीएएस, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ, हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, रक्षा लेखा नियंत्रक, एकीकृत वित्तीय सलाहकार (मध्य कमान) लखनऊ सहित सशस्त्र बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सेवानिवृत्त आईडीएएस अधिकारी शामिल थे।
इस अवसर पर डीएडी के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अलका अजय श्रीवास्तव द्वारा एक मनमोहक सितार वादन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी ने हमारे जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला, जो न केवल फिटनेस बढ़ाता है बल्कि प्रतिबद्धता और नियमितता के साथ हमारे चरित्र निर्माण में भी मदद करता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम टूर्नामेंट के इन क्षणों को संजोएं और बेहतर खेल कौशल के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें।
अपने संबोधन में उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ को धन्यवाद दिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के मार्च-पास्ट के दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण की सराहना की।
चैंपियनशिप के पहले दिन 83 मैच खेले गए जिसमें ओपन महिला एकल के पहले दौर में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ की पूनम यादव ने सीडीए गुवाहाटी की तिलोत्तमा मंडल को 30-11 से, सीडीए (आर्मी) मेरठ की प्रतिमा यादव ने सीजीडीए हेडक्वार्टर की कृतिका उप्पल को 30-25 से, पीसीडीए बेंगलुरु की नेहा शिरीन इलियास ने पीसीडीए नई दिल्ली की ज्योति कुमारी को 30-15 से हराया।
ये भी पढ़ें : 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 फरवरी से
ओपन पुरुष एकल के दूसरे दौर में पीसीडीए आर्मी लखनऊ के एम हसन अकबर रिजवी ने पीसीडीए चंडीगढ़ के रंजन कुमार को 30-17 से, सीडीए (आईटी एंड डीसी, सिकंदराबाद) के शेख नसीर अहमद ने पीसीडीए बीआर नई दिल्ली के मनीष कुमार को 30-29 से और सीडीए सिकंदराबाद के प्रशांत कुमार न सीडीए फंड्स मेरठ के आशीष राणा को 30-29 से हराया।
वहीं पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली के शीर्ष वरीय सोमवीर सिंह ने पीसीडीए (बीआर) नई दिल्ली के जथुमा को 30-21 से मात दी। वहीं इससे पहले पुरुष एकल के पहले दौर में सीडीए गुवाहाटी के हिमांग्शु फाटोवाली, सीडीए जबलपुर के राजेंद्र ठाकुर व पीसीडीए जयपुर के अमित गांधी ने जीत दर्ज की।