अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल सम्मेलन सीएमएस में 4 दिसम्बर को

0
24

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन’ (आईसीएसक्यूसी-2024) का भव्य उद्घाटन कल 4 दिसम्बर, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।

डा.जोसेफ इमैनुएल, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) नई दिल्ली, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व प्रतिभागी छात्रों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी छटा प्रदर्शित करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन’में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के छात्रों व क्वालिटी विशेषज्ञों के लखनऊ आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से पधारे छात्रों व प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ।

ये भी पढ़ें : नेशनल कम्पटीशन में सीएमएस छात्र हमजा गोल्ड टॉपर

अपने अभूतपूर्व स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद् नजर आये। जिसमें विश्व के 13 देशों अमेरिका, इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, थाईलैण्ड, मलेशिया, श्रीलंका, टर्की, कतर, आयरलैण्ड, बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस एवं भारत के क्वालिटी विशेषज्ञ एवं छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

इस सम्मेलन में जहाँ एक ओर क्वालिटी विशेषज्ञ अपने सारगर्भित विचारों से ‘शिक्षा में क्वालिटी’ की भावना पर प्रकाश डालेंगे तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न देशों की छात्र टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे केस स्टडी प्रस्तुतीकरण, क्विज, कोलॉज, वाद-विवाद, पोस्टर व स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here