ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने प्रदेश के उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों को दिए टिप्स

0
244

लखनऊ। देश के विख्यात ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शतरंज के खेल की बारीकियां सिखायेंगे। उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश के चयनित खिलाड़ियों के खेल को ग्रैंड मास्टर कोचिंग कैम्प के द्वारा निखारा जायेगा।

इस सात दिवसीय कैंप ऑनलाइन मोड में 6 अक्टूबर से शुरुआत हो गयी। प्रदेश चैंपियन पवन बाथम समेत तमाम शतरंज के विशेषज्ञों ने इस कदम की सराहना की है और इस कोचिंग कैंप को काफी फायदेमंद बताया है।

कैंप म्प के आयोजन सचिव आनंद सिंह ने बताया कि भविष्य में प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए और भी शतरंज के कैम्प एवं कार्यक्रम होंगे ताकि स्कूलों में छात्र छात्राओं के मध्य शतरंज के खेल को प्रोत्साहन मिले। बताते चले कि ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से को वर्ष 1984 में शतरंज खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड मिला है।

ये भी पढ़े : नवाबी दौर के शतरंज के साथ भूले-बिसरे खेलों को देखकर बचपन की यादें हुई ताजा

इसके साथ 1997 में बेस्ट इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड पाने वाले प्रवीण थिप्से के नाम से 2019 में डाक टिकट जारी किया गया था। सात बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके थिप्से 2019 से राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर टीम के कोच भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here