सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 की भव्य शुरुआत, विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन

0
39

लखनऊ। लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के पहले दिन खेले गए मैचों में दोहरी जीत से अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन, जेबी क्लासिका- जेबी ग्रुप, यूपी 65- एके इंफ्रा व सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल ने भी अपने-अपने मैच जीते।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आयोजित लीग का उद्घाटन आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने सम्मानित अतिथिगण संतजादा साई मोहन लाल साहिब (शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम), मोहन दास लधानी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिंधी काउंसिंल ऑफ इंडिया), मुरलीधर आहूजा (राष्ट्रीय महासचिव, सिंधी काउंसिंल ऑफ इंडिया) की गरिमामयी मौजूदगी में किया।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेश लधानी (निदेशक, होटल हिल्टन गार्डन), अजय डे

बला (निदेशक जेबी ग्रुप) व दिलीप वरयानी (निदेशक, शीतल इंफ्रा) मौजूद थे। मुख्य अतिथि विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस लीग की विजेता टीम को उनकी ओर से 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रार्थना की कि मल्टी एक्टिविटी सेंटर का नाम शहीद हेमू कालाणी स्पोर्ट्स अकादमी किया जाये। सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने पराग रोड का नाम सच्चो सतराम मार्ग रखने की प्रार्थना की।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पंजाबी ने नेबरहुड पार्क आशियाना का नाम शहीद संत कंवर राम पार्क करने की प्रार्थना की। इस पर मुख्य अतिथि विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने आश्वासन दिया कि इसके लिए पत्राचार चल रहा है और जल्द ये कार्य कराए जाएंगे।

संयोजक भीमेश अठवानी ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीमें खेल रही है जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। हर टीम में आठ खिलाड़ियों को जगह मिली है। हर पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले 20 दिसंबर 2024 को खेले जाएंगे। सभी मैच आठ-आठ ओवरों के खेले जाएंगे।

इस दौरान एके इंफ्रा के निदेशक अजय कुमार अठवानी, अवध हास्पिटल के निदेशक सतेंद्र भवनानी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा टीम की लखनऊ इकाई में संजय गुरनानी, संजय आहूजा, नितिन सचदेवा, रवि सवलानी, कपिल सावलानी, पुलकित राजपाल, मयंक सेहता, राज अठवानी, राहुल अठवानी, नरेश बत्रा, प्रतीक सेहता, योगेश चावला, सुमित धेमला, एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

अपने पहले मैच में लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने मैन ऑफ द मैच कृष्णा (नाबाद 36, 1 विकेट) के हरफनमौला खेल से सिली स्लागर्स को 44 रन से हराया। लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 85 रन बनाए। जवाब में सिली स्लागर्स 5 विकेट पर 41 रन ही बना सका। अपने दूसरे मैच में लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने मैन ऑफ द मैच लोकेश खत्री (51) के अर्धशतक से पीएसवाईए को 23 रन से हराया।

ये भी पढ़ें : सिंधी प्रीमियर लीग : महिला वर्ग की ट्रॉफी लखनऊ की अवधी वारियर्स के नाम

ये भी पढ़ें : करन के आलराउंड खेल से अदा एसडब्लूएस स्टार्स बनी विजेता

जेबी क्लासिका- जेबी ग्रुप ने मैन ऑफ द मैच रवि (नाबाद 33) की पारी से नवाबी वारियर्स को 7 विकेट से हराया। यूपी 65- एके इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच देवेश इसरानी (2 विकेट, नाबाद 33 रन) के आलराउंड खेल से शिव सखी को 6 विकेट से हराया। अन्य मैचों में आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन ने रायल स्ट्राइकर्स को 43 रन से, सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल ने रायल स्ट्राइकर्स को 22 रन से हराया।

टूर्नामेंट के प्रायोजकों में कोकाकोला, जेबी ग्रुप, एडीएलडी टोयोटा, हिल्टन गार्डन इन, रायल कैफे, शीतल इंफ्रा, अजय कुमार इंफ्रा डेवलपर, महेश नमकीन, सिल्वर लीफ, अदा, मेरीगोल्ड प्लाई, होटल सेलिब्रेशन, अवध हास्पिटल, सिंध लखनऊ, पीआर लीगल, एबीसी चश्मेवाले, सन्मुख साड़ीज, सुगनामल, नमस्कार, एबीसी कार्नर, एसएसडी ट्रेडर्स, कुमार ज्वेलर्स, मधुर प्लाई, श्री एसएसडी गार्मेंट, जय सखी एप्रेल्स, इनिशिएटिव, सोनू स्टोर, रिची रिच, डैमसन प्लम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here