सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस में ‘ओपेन डे समारोह’ आयोजित

0
194

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में  ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ।

इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये।

इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सीएमएस की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इससे पहले, ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ।

इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस  ख्याति लांबा ने इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।

ये भी पढ़ें : कराटे चैम्पियनशिप : सीएमएस छात्रों ने जीते चार गोल्ड सहित 10 मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here