शतरंज की बिसात पर मुश्किल में ग्रैंडमास्टर

0
296

कानपुर। सीनियर नेशनल चेस चैम्पियनशिप में अब खिलाड़ियों के लिए शतरंज की बिसात काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी है। आठवें चक्र में प्रथम बोर्ड पर खेलते ग्रैंडमास्टर्स ने अपने-अपने मैच ड्रा किए। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और ग्रैंडमास्टर इनियन पी.के बीच मैच बराबरी पर छूटा।

एमपीएल 58वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता

वहीं द्वितीय बोर्ड पर खेलते हुए निवर्तमान नेशनल चैम्पियन तमिलनाडु के ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम को दिल्ली के ग्रैंडमास्टर आरएन चोपड़ा ने ड्रा पर रोक दिया।

तीसरे बोर्ड पर ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के गूकेश डी. ने पीसबीबी के अभिजित गुप्ता को, पीएसबी के ही सेतुरमन एसपी. ने रेलवे के स्वपनिल धोरपड़े को, पीएसबी के ही ललित बाबू एमआर को तमिलनाडु के प्रणव बी. शिकस्त दी। इसी तरह रेलवे के बिसाख एनआर ने प.बंगाल के अरण्योक घोष को हराया।

ये भी पढ़े : सुपर ग्रैंडमास्टर अधिबन की हार, इन तीनों ने छोड़ा मुकाबला

प.बंगाल के ही मित्रभा गुहा ने ओडिशा के संबित पांडा को, मुरली कार्तिकेयन ने रेलवे के के.रत्नाकरऩ को हराया। वहीं प्रतियोगिता के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अधिबन भास्करऩ ने महाराष्ट्र के जयकुमार शेट्टे से ड्रा खेला। पीएसबी के डी.सेनगुप्ता ने सफेद मोहरों से खेलते हुए प.बंगाल के उत्सव चटर्जी को मात दी। खबर लिखने तक 9वां राउंड चल रहा था। इससे पूर्व आज के मुकाबलों का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने किया। उनका स्वागत एआईसीएफ के अध्यक्ष डा.संजय कपूर ने किया। चैंपियनशिप का फाइनल गुरुवार को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here