सीएएल ब्लू की जीत में कृतज्ञ और तेजस्व चमके

0
286

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (50 रन, 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और तेजस्व राज (5 विकेट) की गेंदबाजी से सीएएल ब्लू ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को डीएसए हरदोई को 150 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट

दूसरे मैच में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने उन्नाव को नौ विकेट से हराया। सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएएल ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 250 रन का स्कोर बनाया। निचले क्रम पर सत्यम पाण्डेय ने 50 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के  से नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

दूसरी ओर कृतज्ञ सिंह (50 रन, 54 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक के बाद अली जफर मोहसिन ने 44 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से उम्दा 41 रन और सचिन मलिक ने नाबाद 36 रन का योगदान किया। डीएसए हरदोई से वीरेंद्र सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए हरदोई 21.1 ओवर में 100 रन ही बना सका।

टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और ऐश नवलानी (26), वीरेंद्र प्रताप (24) और ओजश शुक्ला (13) ही दहाई के आंकड़े में पूरे रन बना सके। सीएएल ब्लू से तेजस्व राज ने 7.1 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। कृतज्ञ सिंह को तीन विकेट मिले।

अलीगढ़ की जीत में पुलकित शर्मा का पंजा, विशाल चौधरी का अर्धशतक

सहारा एस्टेट मैदान पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मैन ऑफ द मैच पुलकित शर्मा (5 विकेट) की गेंदबाजी के बाद विशाल चौधरी (नाबाद 53) के अर्धशतक से उन्नाव को नौ विकेट से पराजित किया। उन्नाव निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 112 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज निर्भय सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके बाद अजीत कुमार (23) और अर्पित कुशवाहा (19) ही टिक कर खेल सके। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन से पुलकित शर्मा ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। आदिल अल्वी को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़े : सीएएल ब्लू की जीत में कृतुराज व कृतज्ञ का कमाल

जवाब में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 16.3 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में डाल्टन सारस्वत (27 रन, 27 गेंद, 4 चौके) व विशाल चौधरी (नाबाद 53 रन, 45 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) की सलामी जोड़ी की दमदार पारियों के बाद अजय कुमार ने नाबाद 33 रन का योगदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here