लखनऊ : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज के बीएफए विभाग ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर संस्थान का नाम रोशन किया है।
विभाग की तीन छात्राओं – आदिति चौधरी, कृतिका आनंद और शिवांगी पांडेय (पांचवीं सेमेस्टर) – और दो अनुभवी फैकल्टी सदस्यों ने 18 से 25 दिसंबर, 2024 तक एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है।
छात्रों ने प्रदर्शनी की छात्र श्रेणी में अपनी कलाकृतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि फैकल्टी सदस्यों ने व्यावसायिक श्रेणी में अपनी कलात्मक दक्षता का प्रदर्शन किया।
एकेडमी के संकाय सदस्य, लोकेश वर्मा (विभाग प्रमुख) और राज द्विवेदी (सहायक प्रोफेसर) को पेशेवर श्रेणी में प्रदर्शनी और पुरस्कार के लिए चुना गया।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक, मनीष सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि एकेडमी के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है और यह दर्शाता है कि संस्थान कला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
ये भी पढ़ें : मिनी ओलंपियाड 2024 : एसकेडी एकेडमी वॉलीबॉल टीम चैंपियन