लखनऊ: गोमती नगर के विनम्र खंड क्षेत्र में आज सुएज इंडिया की टीम द्वारा सीवर मैनहोल की सफाई के दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड की अंडरग्राउंड गैस लाइन में लीक की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।
बताया गया है कि ग्रीन गैस लिमिटेड ने बिना जलकल विभाग को सूचित किये सीवर मैनहोल को क्षतिग्रस्त करके उसके अंदर से अपनी गैस पाइपलाइन को बिछा रखा है, जिससे आज सीवर सफाई कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर लीक करने लगी।
विनम्र खंड में गैस लीक, कर्मचारियों की जान पर बना संकट
सुएज इंडिया के सेफ्टी मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि हाइड्रॉलिक ग्रैबर मशीन से सफाई के दौरान गैस लीक होने से भीषण हादसे का खतरा पैदा हो गया। उन्होंने कहा, “सीवर मैनहोल में गैस पाइपलाइन का होना जानलेवा है। थोड़ी-सी चिंगारी से विस्फोट हो सकता है, जिससे सफाई मित्रों की जान जोखिम में पड़ सकती है। यह लापरवाही अस्वीकार्य है।”
सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने कहा हम पहले भी कई बार सम्बंधित विभागों को पत्र के माध्यम से सूचित कर चुके है की सीवर मैनहोल के अंदर से बिजली की एलटी लाइन एवं गैस की पाइप लाइन को हटाया जाए बावजूद इसके अभी तक किसी भी विभाग ने इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है|
ये भी पढ़ें : मल्लाही टोला-2 वार्ड में वर्षों से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन सुएज इंडिया ने की चालू
इस तरह की लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना बन सकती है| मठपाल ने ये भी कहा कि “सुएज इंडिया अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देता है। घटना के बाद ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लीक को रोकने का प्रयास किया। हालाँकि, कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।