भूजल सप्ताह आज से, जल शक्ति मंत्री 1090 चौराहे से करेंगे अभियान का शुभारंभ

0
52
फोटो साभार : गूगल

लखनऊ। भूगर्भ जल विभाग की ओर से 16 से 22 जुलाई तक राज्य में भूगर्भ जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जन-जन को जागरूक करने के अभियान का शुभारंभ रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे।

मानव श्रंखला बनाकर गोमती रिवर फ्रंट मार्ग पर निकलेगी पदयात्रा

सुबह आठ बजे 1090 चौराहे से गोमती रिवर फ्रंट मार्ग पर मानव श्रंखला बनाते हुए पदयात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान अटल भूजल योजना से लाभान्वित ग्राम पंचायतों में भूजल के प्रति जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ से बांदा के लिए जल मैराथन को भी हरी झण्डी दिखाई जाएगी।

लखनऊ से बांदा के लिए जल मैराथन को हरी झण्डी दिखाएंगे जल शक्ति मंत्री

कार्यक्रम में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव, भूगर्भ जल विभाग के निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विभन्न स्कूली बच्चों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी भाग लेंगे। यह जल मैराथन लखनऊ से रायबरेली, फतेहपुर होते हुए 20 जुलाई को बांदा पहुंचेगी।

इस दौरान जहां-जहां जल मैराथन पहुंचेगी वहां ग्राम पंचायत स्तर पर जल चौपाल आयोजित की जाएंगी और लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here