लखनऊ। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं ग्राण्ड फिनाले डायमण्ड जुबली जम्बूरी (23 से 29 नवम्बर, 2025) के लिए लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड, वृन्दावन योजना, सेक्टर-15 में विकसित की जा रही आधुनिक टेंट सिटी का भूमि पूजन कार्यक्रम 29 सितम्बर को प्रातः 11:30 बजे होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट -अतिथियों में योगेन्द्र उपाध्याय, मंत्री उच्च शिक्षा, संदीप सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, गुलाब देवी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
तथा डॉ० महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व जलशक्ति मंत्री एवं डॉ० प्रभात कुमार, आई०ए०एस० (सेवानिवृत्त), प्रादेशिक मुख्यायुक्त, भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश शामिल होंगे।
साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी और स्काउट/गाइड कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह राष्ट्रीय जम्बूरी उत्तर प्रदेश में 61 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है। इससे पूर्व यह आयोजन वर्ष 1964 में प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) में सम्पन्न हुआ था।
इसमें देशभर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड्स, विभिन्न देशों से 2,000 प्रतिभागी, और लगभग 3,000 अधिकारी व स्टाफ सम्मिलित होंगे, कुल मिलाकर लगभग 35,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस टेंट सिटी को आधुनिकतम सुविधाओं और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
प्रमुख सुविधाओं में 3,500 टेंट, 1,600 शौचालय एवं स्नानागार, 35,000 क्षमता वाला एरिना, 64 रसोईघर, 100 दुकानों वाली जम्बूरी मार्केट, एडवेंचर बेस, ग्लोबल विलेज, प्रदर्शनी हॉल, 100 बिस्तरों का अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी, 24×7 हेल्पलाइन और वाई-फाई ज़ोन शामिल हैं।
यह भूमि पूजन समारोह केवल जम्बूरी की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत नहीं है, बल्कि यह युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन, भाईचारे और सामाजिक सेवा के आदर्श सिखाने का अवसर भी है। 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा और युवा शक्ति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ की तहज़ीब, नवाबी विरासत और परतदार पहचान पर गहन विमर्श