यूपी के जीएस सिंह बने एनआरएआई के संयुक्त सचिव

0
231

लखनऊ। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के मोहाली में हुए हालिया चुनावों में उत्तर प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन (यूपीएसआरए) के महासचिव जीएस सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया।

राज्य और राष्ट्रीय शूटिंग परिदृश्य में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय स्तर के शॉटगन खिलाड़ी जीएस सिंह अब एनआरएआई के स्तर पर खेल सुविधाओं, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और नई प्रतिभाओं के विकास की दिशा में कार्य करेंगे।

एनआरएआई की नई कार्यकारिणी का चयन मोहाली में 2025 से 2029 यानि अगले चार वर्षों के लिए किया गया है।
जीएस सिंह ने संयुक्त सचिव बनने के बाद कहा कि वे अध्यक्ष कालिकेश सिंह देव के नेतृत्व में भारतीय शूटिंग खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने तथा भारत को वैश्विक मंच पर बेहतर प्रदर्शन दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें : एनआरएआई में नया नेतृत्व: कली केश नारायण सिंह देव अध्यक्ष, पवन सिंह महासचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here