जीएसटी टीम का एक्शन: हजरतगंज के बाजपेयी कचौड़ी भंडार में छापेमारी

0
42
साभार : गूगल लखनऊ बाजपेयी कचौड़ी दुकान जीएसटी छापा

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बाजपेयी कचौड़ी भंडार में जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीएसटी अधिकारियों ने हिसाब-किताब में गड़बड़ी और टैक्स चोरी पर यह ऐक्शन लिया है। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी बाहर मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी टीम शुक्रवार को साढ़े 12 बजे के करीब आई और बाजपेयी कचौड़ी के मालिक से पूछताछ शुरू कर दिया। दुकान की मशीन और रजिस्टर जब्त किए गए हैं। वित्तीय दस्तावेजों की समीक्षा के बाद एक डिटेल रिपोर्ट तैयार होगी और टैक्स चोरी का हिसाब लिया जाएगा।

हजरतगंज की इस फेमस दुकान में रोजाना के लेन-देन, बिक्री और टैक्स चोरी के दस्तावेज की जांच शुरू की। रजिस्टर और बिल में मिलान में खामियां मिलीं। इसके बाद अधिकारी दुकान में ही बैठकर हिसाब मिलाने लगे। जानकारी के मुताबिक यहां टैक्स का भुगतान लेनदेन से कम दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें : योगी ने साकार किया राम को रोटी से जोड़ने का सपना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here