कटक। गुजरात जायंट्स अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन की अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। गुजरात ने शुक्रवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए 22वें मैच में राजस्थान वारियर्स को 46-22 के अंतर से हराकर यह श्रेय हासिल किया।
राजस्थान वारियर्स को रिकार्ड 46-22 के अंतर से हराया
इससे पहले, दिन के पहले मुकाबले में तेलुगू योद्धाज ने चेन्नई क्विक गन्स को हराते हुए सेमीफाइल का टिकट कटाया था। गुजरात की यह सात मैचों में पांचवी जीत है और इसने उसे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। दूसरी ओर, राजस्थान को लगातार आठ मैचों में हार मिली है।
गुजरात ने टास जीतकर डिफेंस का फैसला किया। राजस्थान ने पावरप्ले से दीपक, शुभम और सुय़श का स्वागत किया। बावजूद इसके सुयश ने ड्रीम रन लगा लिया। वह 1 सेकेंड से दूसरे ड्रीम रन से चूक गए। दूसरे बैच में पबानी, नरसाया और संकेत आए। इसमें से संकेत ने दो ड्रीम रन लगा लिए। वह नाबाद रहे। इस टर्न के बाद स्कोर 12-3 था।
अब अटैक की बारी गुजरात की थी। पहले बैच में विजय, सुशांत और रिषभ आए। 30 सेकेंड में ही दो शिकार कर गुजरात ने अपने इरादे जाहिर किए।
इस बैच को 1.37 मिनट में निपटाकर गुजरात ने स्कोर 9-10 कर दिया। दूसरे बैच में दिलराज, नंदन और जगन्नाथ आए और पावरप्ले का सामना किया। 3.10 मिनट शेष रहते यह बैच भी निपट गया और गुजरात ने 15-10 की लीड ले ली। तीसरे बैच को 1.42 मिनट में आउट कर गुजरात ने 21-10 की लीड ले ली।
गुजरात ने अटैक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार राजस्थान के चार बैच को आउट कर दूसरे हाफ की समाप्ति तक 27-10 अंकों की लीड बना ली थी।
ये भी पढ़ें : तेलुगू योद्धाज सेमीफाइनल में, चेन्नई क्विक गन्स को 8 अंक से दी मात
तीसरे टर्न में फैनजखा, अभिजीत और अक्षय डिफेंड करने आए। इनमें से अभिजीत ने दो ड्रीम रन लगाए। वह 3.50 मिनट में आउट हुए। गुजरात 29-16 से आगे थे। इस बीच राजस्थान ने पावरप्ले लिया औऱ सुब्रमणी, राम और राजवर्धन ने इसका सामना किया और ड्रीम रन पूरा किया।
इस टर्न की समाप्ति तक स्कोर 30-20 था और यहां से तकनीकी तौर पर गुजरात की जीत पक्की हो चुकी थी। पहले बैच से गुजरात को दो ड्रीम रन मिले। बहरहाल, गुजरात की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अंततः यह मुकाबला 24 अंकों के अंतर से जीत लिया। यह इस सीजन में किसी भी टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।