गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने जीता ख़िताब

0
87

लखनऊ। गुलमोहर क्रिकेट अकादमी लखनऊ ने लखीमपुर मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मे रॉयल क्रिकेट अकादमी लखीमपुर को 202 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली. गुलमोहर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 314 रन का विशाल स्कोर बनाया.

रॉयल क्रिकेट अकादमी लखीमपुर को 202 रन से दी मात 

सर्वेश पटेल ने 57 गेंदों पर 13 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के से शानदार 110 रन बनाये. आदित्य सिंह ने 47, तनिष्क दिवाकर ने 30, आर्यन सिंह ने 20 और संस्कार भट्टाचार्य ने 18 रन का योगदान दिया. रॉयल क्रिकेट अकादमी से धर्म सिंह ने 3 विकेट झटके.

सर्वेश पटेल

जवाब में रॉयल क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 102 रन बना सकी. अमन कुमार ने 22 व नितिन ने 20 रन का योगदान दिया. गुलमोहर अकादमी से तनिष्क दिवाकर ने 5, पुरु पाण्डेय ने 3 व मानस श्रीवास्तव ने 2 विकेट झटके.

टूर्नामेंट में बेस्ट बैटर सर्वेश पटेल, बेस्ट बॉलर पुरु पाण्डेय, मैन ऑफ द टूर्नामेंट तनिष्क दिवाकर और इमर्जिंग प्लेयर मानस श्रीवास्तव चुने गए.

प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि योगेश तोमर, देवेंद्र यादव इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच एवं मनीष बंसल, श्याम मोहन श्रीवास्तव (पूर्व स्टेट प्लयेर) ने पुरस्कार वितरित किये. इस अवसर पर गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल सक्सेना भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : वेस्टर्न ज़ोन ने जीता सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here