लखनऊ : गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया. प्रार्थना सभा में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा गुरु की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये.
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हुआ भव्य आयोजन
बच्चों ने अपनी कविताओं एवं विचारों के द्वारा अपने माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया. इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए एसकेडी एकेडमी ग्रुप के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि बिना ज्ञान के हमारे जीवन का कोई अर्थ नहीं है.
उन्होंने महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास के विराट व्यक्तित्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक श्रेष्ठ गुरु का उद्देश्य सिर्फ शैक्षिक ज्ञान से विद्यार्थी को संतुष्ट करना नहीं बल्कि उसे जीवन के सभी आयामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का गुर सिखाते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदार बनाना है.
उपनिदेशक निशा सिंह कहा कि जीवन में ज्ञान और संस्कार देने वाले गुरु के प्रति हमें सदैव आभारी रहना चाहिए. इस अवसर पर प्रधानाचार्यों सहित बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी ने पौधरोपण से की ‘गो ग्रीन’ पहल की शुरुआत