अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के उपाध्यक्ष बने ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

0
128

थाईलैंड कुंग फू संघ के तत्वाधान में इंटरनेशनल कुंगफू फेडरेशन के द्वारा फुकेट (थाईलैंड) में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के सदस्य देशों के अध्यक्षों और महासचिव की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई. यह सूचना कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्रीमती मंजू त्रिपाठी ने दी.

चीनी मार्शल आर्ट और बढ़ावा देने और दुनिया भर में कुंग-फू की संस्कृति के व्यापक प्रसार को और बढ़ावा देने के लिए, इंटरनेशनल कुंग फू फेडरेशन, ग्लोबल इनोवेशन एंड डेवलपमेंट, कुंग फू इकोनॉमी समिट फोरम, प्रेसीडियम ऑफ द इंटरनेशनल कुंगफू फेडरेशन की चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की पैरा बैडमिंटन टीम में 44 खिलाड़ी चयनित

इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र मैत्री दूत, थाईलैंड-चीन मैत्री दूत, चीन निजी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, नौवें और दसवें चीनी वुशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष “फू बियाओ” को अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के अध्यक्ष पद पर चुना गया.

वही भारत के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को तीसरी बार उपाध्यक्ष पद पर चुना गया. अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है: –

फू बियाओ बीजिंग, चीन अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ संयुक्त राष्ट्र मैत्री दूत, थाईलैंड-चीन मैत्री दूत, चीन निजी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, नौवें और दसवें चीनी वुशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
श्री कामिल रबडनोव मास्को, रशिया उपाध्यक्ष रूसी कुंगफू संघ के अध्यक्ष श्री निकोलाई कीव, यूक्रेन उपाध्यक्ष यूक्रेन कुंग फू महासंघ के अध्यक्ष श्री ओउ हुआलोंग, पेरिस, फ्रांस उपाध्यक्ष फ्रेंच कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष श्री केन यूएसए उपाध्यक्ष अमेरिकन कुंगफू फेडरेशन के प्रतिनिधि श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी लखनऊ, उत्तर प्रदेश भारत उपाध्यक्ष कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक श्री ली युझोंग थाईलैंड, फुकेट उपाध्यक्ष थाईलैंड कुंग फू संघ के अध्यक्ष श्री मोहम्मद अब्दुल्ला अंकारा, तुर्की उपाध्यक्ष तुर्की कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष, श्री अब्दुल अहमद कुआलालंमपुर, मलेशिया उपाध्यक्ष मलेशिया कुंगफू फेडरेशन के उपाध्यक्ष, श्री सिद्धार्थ लामा काठमांडू, नेपाल उपाध्यक्ष WUMA नेपाल कुंग फू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हान फेंग, बीजिंग, चीन महासचिव, चीनी कुंगफू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री माओ चन्थवुथ नामपेन्ह, कंबोडिया सदस्य कंबोडिया कुंग फू एसोसिएशन के महासचिव श्री मोहम्मद आओमिन नुसंतारा, इंडोनेशिया सदस्य इंडोनेशिया कुंग फू संघ के महासचिव आदि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here