सीएएल की नई चयन समिति में ज्ञानेंद्र पाण्डेय और प्रियंका शैली को अहम् जिम्मेदारी

0
112
प्रतीकात्मक फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। लखनऊ में क्रिकेट की गतिविधियों को नए आयाम देने और चयन में और पारदर्शिता की कवायद के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने क्रिकेट सत्र 2023-24 के लिए नई चयन समितियों की बुधवार को घोषणा कर दी.

इन समितियों में कई इंटरनेशनल और दिग्गज क्रिकेटरों को जगह मिली है. सीएएल की सीनियर चयन समिति का चेयरमैन पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय को बनाया गया है. वही महिला चयन समिति की चेयरपर्सन पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर प्रियंका शैली बनाई गयी है.

ये भी पढ़ें : हाशिम, अजय व विराट के कमाल से इंडियन इलेवन सेमीफाइनल में

इसके साथ ही जूनियर चयन समिति के चेयरमैन मजहर अली बनाये गए है. वही ट्रायल कोऑर्डिनेटर पीयूष पाण्डेय बनाए गए है. ये जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव केएम खान ने दी.

इन चयन समितियों का किया गया गठन

सीनियर चयन समिति

  • ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (चेयरमैन)
  • रत्नेश मिश्रा
  • आसिफ जफर
  • अंशुल कपूर

महिला चयन समिति

  • प्रियंका शैली (चेयरपर्सन)
  • पूनम चौधरी
  • श्वेता सिंह

जूनियर चयन समिति

  • मजहर अली (चेयरमैन)
  • कमलकांत कनौजिया
  • पीयूष पाण्डेय
  • अनुराग श्रीवास्तव

ट्रायल कोऑर्डिनेटर

  • पीयूष पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here