लखनऊ। हापुड़ के जूडोकाओं ने जूडो महाकुंभ के चौथे चरण में आयोजित प्रदेशीय जूनियर प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित जूनियर जूडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम 2 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण एडिशनल सीपी (वेस्ट) चिरंजीव सिन्हा ने किया।
आज के मुकाबलों में बालकों में मुरादाबाद के ध्रुव शर्मा, राहुल वर्मा, आगरा के अनुज कुमार, आकेश यादव, हापुड़ के प्रशांत कुमार, सहारनपुर के हर्षित सध्या ने स्वर्ण पदक जीते।
ये भी पढ़े : सीनियर जूडो प्रतियोगिता में लखनऊ को पहला स्थान
बालिकाओं में कानपुर की संजना, हापुड़ की अंजली, अंशिका मावी, नित्या सिरोही, गाजियाबाद की रिया कश्यप, मेरठ की शिवानी शर्मा, सहारनपुर की शैली धीमान ने स्वर्ण जीते।
इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा, सीईओ आयशा मुनव्वर, संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा, दिलशाद सिद्दीकी, सुहैल अहमद, जापानी जूडो कोच सोमा नगाऊ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।