हार्ड हिटलर ने लखनऊ स्ट्राइकर को 15 रन से हराया

0
142

लखनऊ। हार्ड हिटलर ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ स्ट्राइकर को 15 रन से हराया। कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर हार्ड हिटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच प्रतीक (39) व मिर्जा सब्तैन (33) ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की।

तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

अभिनव पाण्डेय ने 35, अभिषेक चौधरी ने 18 व प्रफुल्ल सिंह ने 17 रन जोड़े। लखनऊ स्ट्राइकर से परवेज सिद्दीकी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ स्ट्राइकर पांच विकेट पर 160 रन ही बना सका।

जसविंदर सिंह (75) ने अर्धशतक जड़ा। अजहर रहमान ने 36 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्ड हिटलर से शशांक श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : यूईईपीएल की जीत में विजय मीना का पंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here