गुजरात के हरमीत पुरुष व पश्चिम बंगाल की सुतीर्था महिला एकल चैंपियन

0
522
36वें राष्ट्रीय खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद खुशी मनाते गुजरात के हरमीत देसाई (बाएं) और महिला एकल का खिताब पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी (दाएं) ने जीता
36वें राष्ट्रीय खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद खुशी मनाते गुजरात के हरमीत देसाई (बाएं) और महिला एकल का खिताब पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी (दाएं) ने जीता

सूरत। गुजरात के हरमीत देसाई और पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी ने दर्शकों का दिल जीतते हुए शनिवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में टेबल टेनिस स्पर्धा का पुरुष और महिला एकल खिताब जीत लिया। लोकल हीरो हरमीत ने फाइनल में हरियाणा के सौम्यजीत घोष को 4-0 से हराया, जबकि सुतीर्था ने राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला को पराजित किया।

नेशनल गेम्स टेबल टेनिस

सुतीर्था ने महिला फाइनल में 4-1 से जीत दर्ज की। सुतीर्था ने तीन स्वर्ण पदक – महिला एकल, युगल और टीम – के साथ अपने अभियान का शानदार समापन किया जबकि हरमीत और गुजरात के एक अन्य पैडलर मानुष शाह ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। गुजरात के पुरुषों ने टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था,

जिसमें हरमीत और मानुष ने दर्शकों की जबरदस्त भीड़ के सामने शानदार खेल दिखाया था। बाद में हरमीत ने अपनी पत्नी कृतिका सिन्हा रॉय के साथ मिश्रित युगल का खिताब भी जीता था। पश्चिम बंगाल ने टेबल टेनिस चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन के रूप में उभरा।

पश्चिम बंगाल को चार स्वर्ण के साथ पहला स्थान
गुजरात की कृतिका सिन्हा रॉय और मानुष शाह ने जीता मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक
गुजरात की कृतिका सिन्हा रॉय और मानुष शाह ने जीता मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक

गुजरात तीन स्वर्ण और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन लेकिन सही मायने में हरमीत और सुतीर्था के नाम रहा क्योंकि इन दोनों ने स्वर्ण पदक के मुकाबलों में जीत हासिल करने से पहले अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलो में क्रमशः शीर्ष वरीयता प्राप्त जी. साथियान और मनिका बत्रा को हराया था।

ये भी पढ़े : शरथ कमल पीठ की चोट के चलते रिटायर्ड, साथियान, मनिका व हरमीत सेमीफाइनल में 

सात साल पहले केरल में रजत पदक जीतने वाले हरमीत ने पोडियम पर खड़े होने का एक और मौका नहीं छोड़ा और आक्रामक मानसिकता के साथ मैच की शुरुआत की। उन्होंने 11-8, 11-4, 11-7, 11-8 से जीत हासिल करने की दिशा में फोरहैंड और बैकहैंड शॉट की मदद से घोष को डिफेंसिव बनाए रखा।

तीन स्वर्ण के साथ गुजरात का दूसरा स्थान

दूसरी ओर, सुतीर्था ने भी 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल चैंपियन श्रीजा को आक्रमण नहीं होने दिया। श्रीजा ने फाइनल में जाने के लिए अहिका मुखर्जी और दीया चितले को हराया था। श्रीजा को मिश्रित युगल फाइनल में भी हार मिली। उन्हें तथा उनके साथी एफआर स्नेहित को शाह और कृतिका ने सीधे सेटों में हराया।

ये भी पढ़े : सर्विसेज की टीम से दम दिखाने को महिलाएं तैयार, लेकिन सुमी पर खास नजर

इससे पहले, सुतीर्था ने अहिका के साथ मिलकर महिला युगल फाइनल में कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े और कुशी वी को सीधे सेटों में हराया। पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा और रोनित भांजा ने अपने ही राज्य के अर्जुन घोष और अनिर्बान घोष को सीधे सेटों में हराकर पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता।

फाइनल परिणाम : ये बने विभिन्न वर्गो के चैंपियन
  • पुरुष एकल: हरमीत देसाई (गुजरात) ने सौम्यजीत घोष (हरियाणा) को 11-8, 11-4, 11-7, 11-8 से हराया
  • महिला एकल: सुतीर्थ मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने श्रीजा अकुला (तेलंगाना) 11-8, 11-7, 11-8, 12-14, 11-9
  • पुरुष युगल: जीत चंद्र/रोनित भांजा (पश्चिम बंगाल) ने अर्जुन घोष/अनिर्बान घोष (पश्चिम बंगाल) को 11-4, 11-3, 11-3 से हराया
  • महिला युगल: सुतीर्था मुखर्जी/अहिका मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने यशस्विनी घोरपड़े/कुशी वी. को 11-8, 11-5, 13-11 से हराया
  • मिश्रित युगल: मानुष शाह/कृतिका सिन्हा रॉय (गुजरात) ने एफआर स्नेहित/श्रीजा अकुला (तेलंगाना) को 11-8, 11-5, 11-6 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here