यूपी पुलिस के हर्ष डागर व कुशल सिंह भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयनित

0
450

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाड़ी कोटे के अंर्तगत भर्ती बास्केटबॉल खिलाड़ी रिक्रूट आरक्षी हर्ष डागर व कुशल सिंह का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में कर लिया गया है।

भारतीय टीम आगामी 30 अगस्त से 3 सितंबर तक डेब्रेसेन (हंगरी) में होने वाली फीबा अंडर-18 थ्री गुणा थ्री बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करेगी।

फीबा अंडर-18 थ्री गुणा थ्री बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी भारतीय टीम

रिक्रूट आरक्षी हर्ष डागर की नियुक्ति मेरठ और रिक्रूट आरक्षी कुशल सिंह की नियुक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज में है और दोनों जेटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुशी जताया। दरअसल यह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है कि पुलिस में कार्यरत खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के है और अथक मेहनत व परिश्रम से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीता शहीद मेजर दुर्गा मल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here