पुरुष एकल में हर्ष, पुरुष युगल दीपक व कौस्तुभ चैंपियन

0
107

लखनऊ। आरकेएसएसएस ओपन जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल में हर्ष पी.सिंह व पुरुष युगल में दीपक शर्मा व कौस्तुभ मिश्रा चैंपियन बने।

आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगंज में पुरुष एकल फाइनल में हर्ष पी.सिंह ने आदित्य सिंह को 15-10, 18-16 से हराया। पुरुंष युगल फाइनल में दीपक शर्मा व कौस्तुभ मिश्रा ने शिवम पाण्डेय व शिवम यादव को 15-10, 11-15, 15-13 से हराया।

बालक अंडर-17 एकल में तथास्तु राय ने प्रद्युम्न मिश्र को 15-3, 15-10 से हराया। बालक अंडर-15 एकल में प्रज्जवल पाठक चैंपियन बने जिन्हांने रेहान सैनी को 15-13, 15-9 से हराया।

बालिका अंडर-15 एकल में मेगन प्रकाश ने अपराजिता घोषाल को 15-10, 15-11 से हराया। बालक अंडर-17 युगल में आगा अब्बास व तथास्तु राय ने हर्षित यादव व यशवर्द्धन को 15-13, 15-9 से हराया।

ये भी पढ़ें : प्रियंका गौतम की खिताबी चौकड़ी, महिला एकल में दृष्टि चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here