हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन को लताड़ा, कहा – देश का अपमान बर्दाश्त नहीं

0
146
साभार : गूगल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ‘कायराना’ बताया तो ‘सनम तेरी कसम’ में उनके साथ काम कर चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी करारा जवाब दिया।

Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

अभिनेता ने सनम ‘तेरी कसम 2’ में मावरा के साथ काम करने से इनकार कर दिया। हर्षवर्धन के इस फैसले पर मावरा बुरी तरह बौखला गईं और खुलेआम बॉलीवुड एक्टर को लताड़ना शुरू कर दिया। जिसका अब हर्षवर्धन ने सधे हुए और शालीन लहजे में जवाब दिया है। हर्षवर्धन ने कहा कि कोई मेरे देश की इज्जत पर हमला करे तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाता हूं।

MAWRA (@mawrellous)

 

भारत ने पहलगाम हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके दिया तो तमाम पाकिस्तानी एक्टर्स की तरह ‘सनम तेरी कसम’ की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन भी बिलबिला गईं। उन्होंने भारत के एक्शन को कायराना हरकत बता दिया जिसके बाद हर्षवर्धन ने उनकी फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया।

हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मैं किसी को भी अपने देश के गौरव और हमारी परवरिश को रौंदने नहीं दूंगा।” हर्षवर्धन ने लिखा- मैंने बहुत शालीनता से ‘सनम तेरी कसम 2’ को ठुकराने का फैसला किया है। अगर पिछली वाली कास्ट फिर से रिपीट की जाती है तो।”

Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन के इस बयान से बुरी तरह बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- जिस शख्स से मुझे जनरल नॉलेज की उम्मीद थी वो गहरी नींद से उठकर एक पीआर स्ट्रेटजी के साथ आया है।”

मावरा ने हर्षवर्धन के बयान को ध्यान खींचने के लिए एक पीआर स्टेटमेंट बता दिया और कहा कि यह कितने अफसोस की बात है। बयानबाजी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हर्षवर्धन राणे ने भी पलटवार किया और मावरा की पोस्ट के जवाब में लिखा, “यह एक तरह का पर्सनल अटैक मालूम दे रहा है। किस्मत से मुझे ऐसे हमलों को नजरअंदाज करना आता है, लेकिन मेरे देश की इज्जत पर हुए हमले को जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाता।”

क्योंकि मावरा ने हर्षवर्धन के कॉमन सेंस पर सवाल उठाया था तो ऐसे में एक्टर ने लिखा, “एक भारतीय किसान अपनी फसल से अनचाही खरपतवार को उखाड़ फेंकता है, और उसे सफाई कहते हैं। किसान को इसके लिए किसी पीआर टीम की जरूरत नहीं होती है। यह होता है कॉमन सेंस।

मैंने शालीनता से पार्ट-2 में काम करने से इनकार कर दिया। मेरे पास पूरा अधिकार है उन लोगों के साथ काम नहीं करने का फैसला लेने का, जो मेरे देश के कदम को ‘कायराना’ बताते हैं।” हर्ष ने लिखा- उसके बयान में बहुत नफरत और पर्सनल रिमार्क हैं। एक महिला के तौर पर मैंने कभी उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने बयान में निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा ‘सीमा पार आतंकवाद की वजह से दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है।

इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या बयानबाजी है। हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। उन्हें भारत से एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। सबसे ज्यादा मायने रखता है हमारा देश और हमारे लोग।’

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर छाई देवोलीना की दिलेरी, ट्रोल को दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here