लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच दीपक ठाकुर (नाबाद 85) व उस्मान दीवान (74) की पारी से हरियाणा ने टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज के मैदान पर रविवार को खेले गए 23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में महाराष्ट्र को दस विकेट से हराकर खिताब जीत लिया.
23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा, चेयरमैन, रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल ने किया . वही न्यायमूर्ति एआर मसूदी (हाईकोर्ट, लखनऊ) मैदान पर आये तथा उन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी की और यह महसूस किया कि दृष्टिबाधित लोग किन मुश्किलों में कार्य करते हैं।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली भी उपस्थित थे। खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 164 रन बनाये। टीम से प्रशांत जगताप ने 89 व अजय ने 58 रन बनाये. जवाब में हरियाणा ने बिना किसी नुकसान के 165 रन बनाकर मैच और ख़िताब 10 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच होगी खिताबी टक्कर
मैन ऑफ द टूर्नामेंट मध्य प्रदेश के पंकज सैनी बने. पुरस्कार वितरण न्यायमूर्ति एआर मसूदी एवं न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय ने किया। विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम को 41 हजार के अलावा प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को 16-16 हजार व टाइगर नवाब ऑफ पटौदी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।