लखनऊ। हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार ने 23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों में दमदार खेल से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पूल-ए में महाराष्ट्र ने पहले व बिहार ने दूसरे पर तथा पूल-बी में हरियाणा ने पहले पर एवं मध्य प्रदेश ने दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
18 फरवरी को पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के बीच सुबह 9 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा व बिहार के बीच अपरान्ह 12 बजे एआर जयपुरिया कालेज के मैदान में खेला जायेगा।
23वीं डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता
टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल के मैदान पर हरियाणा ने यूपी को 10 विकेट से हराया. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये। जिसमें पारस भाटिया ने 54 रन एवं हरी बाबू ने 12 रन बनाये।
ये भी पढ़ें : यूपी की शानदार जीत से शुरुआत, झारखण्ड को 10 विकेट से रौंदा
हरियाणा की टीम ने बिना किसी नुकसान के 100 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया. इसमें मैन आफ द मैच दीपक ठाकुर ने नाबाद 62 रन बनाये। इसी ग्राउंड पर महाराष्ट्र ने राजस्थान को सात विकेट से हराया. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये,
जिसमें दीपक कुमार ने 71 रन एवं संजय सिंह ने 38 रन बनाये। जवाब में महाराष्ट्र ने दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर यह मैच लिया। जीत में प्रशान्त जगताप ने 61 रन व अजय ने 47 रन बनाये। एआर जयपुरिया ग्राउंड पर मध्य प्रदेश ने झारखण्ड को नौ विकेट से हराया.
झारखण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना सकी। जिसमें शंकर रजाक ने 12 रन एवं डी डांगी ने 8 रन बनाये। जवाब में मध्य प्रदेश ने एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया ।
एआर जयपुरिया ग्राउंड पर ही बिहार ने हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया. हिमाचल प्रदेश ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये।
जिसमें पंकज नेगी ने 64 रन एवं हरी किशन ने 28 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। जिसमें मोहम्मद वसीम ने 61 रन एवं सुशांत ने 24 रन बनाये।