हरियाणा का नेटबॉल में दबदबा, 38वें राष्ट्रीय खेल में दो स्वर्ण पर कब्जा

0
46

38वें राष्ट्रीय खेल में नेटबॉल (पारंपरिक इवेंट) का समापन आज रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ हरियाणा ने नेटबॉल में अपनी सर्वोच्चता को फिर से साबित किया है।

महिला वर्ग

सेमीफाइनल मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हरियाणा ने तेलंगाना को रोमांचक मुकाबले में 48-49 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि राजस्थान ने उत्तराखंड को 56-54 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में तेलंगाना और उत्तराखंड के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जो 42-42 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस कारण दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से नवाजा गया।

फाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। मुकाबला बेहद करीबी रहा, लेकिन हरियाणा ने 57-55 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि राजस्थान को रजत पदक मिला।

पुरुष वर्ग

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 51-45 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं हरियाणा ने दिल्ली को 56-53 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।

कांस्य पदक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया मैच 45-45 की बराबरी पर खत्म हुआ, जिसके चलते दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

फाइनल मुकाबले में हरियाणा और उत्तराखंड के बीच रोमांच अपने चरम पर था। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार हरियाणा ने 74-71 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उत्तराखंड को रजत पदक मिला। नेटबॉल के अन्य मुकाबले कल से शुरू होंगे, जिससे खेलों का रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल : रचा इतिहास, ‘ग्रीन गेम्स’ के तहत सस्टेनेबल डेवलेपमेंट का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here