लखनऊ: मोहम्मद हाशिम (5 विकेट) की गेंदबाजी के बाद अजय कुमार (46) व विराट जायसवाल (45) की पारी से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल में एलडीए कोचिंग सेंटर को 7 विकेट से हारकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट लीग
डा.अखिलेश दास गुप्ता क्रिकेट स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 142 रन बनाये। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और शीर्ष चार बल्लेबाज 22 रन ही जोड़ सके।
फिर छठे नंबर पर सात्विक राव ने 73 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के से 43 रन बनाये। तेजस्व राज ने 29, मनीष शर्मा ने 18, मोहम्मद अल्ताफ ने 15 व शुभ सिंह ने 14 रन का योगदान किया।
इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब से मोहम्मद हाशिम ने 6.1 ओवर में एक मैडन के साथ 33 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए आधी टीम को पवैलियन वापस भेजा। सौरभ यादव ने 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 29.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 146 रन बनाते हुए जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें : शुभम की हैट-ट्रिक से हिम अकादमी विजयी, जाने अन्य मैचो की रिपोर्ट
बृजेंद्र त्रिपाठी (21) व अजय कुमार (46) ने पारी की शुरुआत की। बृजेंद्र त्रिपाठी के आउट होने के बाद अजय कुमार ने विराट जायसवाल (45) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। अजय कुमार ने 73 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली जबकि विराट ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके व एक छक्का भी जड़ा।
अजय कुमार ने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन व अनुज सिंह (नाबाद 21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। एलडीए कोचिंग सेंटर से कार्तिकेय जायसवाल ने दो व अक्शदीप नाथ ने एक विकेट चटकाये। मैन ऑफ़ द मैच इंडियन इलेवन के मोहम्मद हाशिम चुने गए।