लखनऊ। अगले साल फिर मिलेंगे के वादे के साथ मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्पेशल बच्चों का राज्य स्तरीय हौसला गेम खत्म हुआ। आखिरी दिन एथलेटिक्स, बोची, पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं हुईं। दूसरे एवं अंतिम दिन का आकर्षण स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग में कुल 180 किलोग्राम भार उठाकर सबको चकित कर दिया।
हौसला राज्य स्तरीय खेल
बोची के फाइनल में आशा आवा की यश गौतम एवं शुभम नेगी जोड़ी ने बोची का युगल खिताब जीता। अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब, ओलंपियन ललित उपाध्याय, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह समेत की हस्तियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर हौसला की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई ने घोषणा की अगला खेल राष्ट्रीय स्तर का होगा।
अपर मुख्य सचिव खूब थिरके
मैदान पर नाच रहे स्पेशल बच्चों को देखकर मंच पर बैठे अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल अपने रोक नही सके। वह बच्चों के बीच पहुंच गए। इसके बाद वह बड़ी देर तक बच्चों के साथ नाचे। उनके साथ खेल निदेशक समेत सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ डांस किया।
सरोसा-भरोसा गांव के बच्चों ने दिल जीत लिया
सरोसा-भरोसा गांव के नन्हें जिमनास्टों ने सबका दिल जीत लिया। गांव में खुले मैदान पर ट्रेनिंग करने वाले आयुष, शौर्य, ईशान, वंश, परी, आरुष जैसे बच्चों ने जिमनास्टिक और एरोबेटिक्स का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।
ये हस्तियां रहीं मौजूद
अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब, टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, भारतीय खेल प्राधिकरण के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय सारस्वत,
ये भी पढ़े : राज्य हौसला स्पेशल गेम की शुरुआत, खेलने को मिला तो खिल उठे चेहरे
अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर सुमन देवी, भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान रजनीश मिश्र, परिवहन अधिकारी अंकिता, यूपी सैनिक स्कूल के रजिस्ट्रार कर्नल यूपी सिंह, जीडी गोयनका के चेयरमैन सर्वेश गोयल, यूपी फिन स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपी सिंह समेत तमाम हस्तियां मौजूद थीं।
परिणामः
पावरिलिफ्टिंगः 40 किग्रा- स्वर्ण- सैयद अरमान जाफरी (जीवन ज्योति), रजत- मो. जीशान (जीवन ज्योति)। 50 किग्रा- स्वर्ण- मो. जाहिद (प्रेरणा), रजत- हाशिम (प्रेरणा), कांसय- बिलाल (जीवन ज्योति)। 60 किग्रा- स्वर्ण- चंचल (निर्वाण), रजत- संजीव विद्यार्थी (चेतना), कांस्य- कृष्णा (जीवन ज्योति)।
80 किग्रा- स्वर्ण- अजय सिन्हा (चेतना), रजत- शिवम पटेल (नवदीन)। 85 किग्रा- स्वर्ण- देव तोमर (चेतना संस्थान), रजत- हिमांशु सिंह (सेंट अल्फांसो), कांस्य- संभव (दोस्ती, स्टडी हाल)। ग्रुप-1- स्वर्ण- सिमरन (प्रेरणा), रजत- राखी विश्वकर्मा(आशा आवा)। ग्रुप-2- स्वर्ण- इच्छा पटेल (चेतना संस्थान), रजत- पलक (निर्माण), राधा (दोस्ती, स्टडी हाल)।
बोची के परिणामः
ग्रुप-ए युगल- स्वर्ण- यश गौतम एवं शुभम नेगी (आशा आवा), रजत- वैभव गुप्ता एवं अंतरिक्ष शर्मा (रेनबो), कांस्य- ऋषि अग्रवाल एवं सार्थक सिंह (दोस्ती स्टडी हाल)। ग्रुप-बी युगलः स्वर्ण- वैभव वत्स एवं देवाशीष (आशा ज्योति), रजत- हाशिम एवं निहाल (प्रेरणा), कांस्य- निधीश मिश्र एवं राजेश कुमार (चेतना)।
बालिका ग्रुप-एः स्वर्ण- सुनीता एवं फरीना आजमी (चेतना), रजत- वर्षा श्रीवास्तव (रेनबो), कांस्य- निधी अवस्थी एवं उर्वी पाल (स्टडी हाल)। बालिका ग्रुप-बीः स्वर्ण- दीपिका एवं कुलप्रीत कौर (आशा आवा), रजत- दीपा अग्रवाल एवं श्रेया नारायण (नवदीप), कांस्य- आशी यादव एवं वंशिका (प्रेरणा)।